डोली चली जब

01-07-2021

डोली चली जब

अंकुर सिंह (अंक: 184, जुलाई प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

डोली चली जब बाबुल घर से,
माँ बोल उठी अपनी सुता से॥
पराई हुई अब तुम बेटी,
नाता तुम्हारा अब उस घर से॥
 
तात कह रहे अब सुता से,
पराई हुई तुम राजकुमारी।
बने रहना अपने स्वभाव से,
ससुराल में सबकी तुम प्यारी॥
 
जब डोली उठा रहे कहार,
कह पड़ा फफक कर भाई 
अब भगिनी तुम हुई पराई,
देवर होगा  तुम्हारा भाई॥
 
गले लगकर भाभी बोली,
इंतज़ार करत तेरी डोली॥
अब उस घर में ही मनेगी,
तेरी दीवाली  और होली॥
 
डोली चली जब बाबुल घर से,
उदास हुए सब मानुष मन से।
कह रहे हाथ जोड़ कर,
रखना इसे बड़े स्नेह प्यार से।
 
हाथ जोड़ कह रहे पिता जमाई से,
दे रहे तुम्हे मैं अपनी प्राण प्यारी।
कर रहा करबंद विनती प्रभु से,
जीवन हो दोनो के कल्याणकारी॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सांस्कृतिक कथा
लघुकथा
कहानी
ऐतिहासिक
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में