बिखरे ना प्रेम का बंधन
अंकुर सिंह
अबकी जो तुमसे बिछड़ा,
जीते जी मैं मर जाऊँगा।
भले रहूँ जग में चलता फिरता,
फिर भी लाश कहलाउँगा॥
रह लो मुझ बिन तुम शायद,
पर, जहाँ मेरा तुम बिन सूना।
छोड़ तुम्हें अब मैं ना जाऊँगी,
भूल गई क्यों ऐसा कहा अपना?
एक प्रेम तरु की हम दो डाली,
कैसे तुम बिन हवा के टूट गई?
जीना चाहा था तुम्हारे वादों संग,
फिर तुम मुझसे क्यों रूठ गई?
कभी तुम सुना देती थी कभी मैं,
लड़ रातें सवेरे एक हो जाते थे।
जिस रात तुम्हें पास न पाया,
उस रात मेरे नैना नीर बहाते थे॥
सात जन्मों का है जो वादा,
हर हाल है उसे निभाना।
मिलकर हम खोजेंगे युक्ति,
जग बना यदि प्रेम में बाधा॥
अबकी जो तुमसे बिछड़ा,
आहत मन से टूट गया हूँ।
पढ़ रही हो तो वापस आओ,
तुम बिन मैं अधूरा हूँ . . .॥
माँगता हूँ ग़लतियों की क्षमा,
हाथ जोड़ कर रहा कर वंदन।
ग़लतियों को मेरी बिसरा दो,
ताकि बिखरे ना प्रेम का बंधन॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- खोया खोया सा रहता हूँ
- गजानन महाराज
- जन्म सफल हो जायेगा
- डोली चली जब
- तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे
- द्वारिका में बस जाओ
- धन के संग सम्मान बँटेगा
- धरनी धर्म निभाना
- पर्व पर आनंद मनाऊँ कैसे?
- बिखरे ना परिवार हमारा
- बिखरे ना प्रेम का बंधन
- राखी भेजवा देना
- राम नाम मधुशाला है
- राम नाम मधुशाला हो
- रूठे यार को मनाऊँ कैसे
- सरस्वती वंदना
- हिंदी बने राष्ट्रभाषा
- सांस्कृतिक कथा
- लघुकथा
- कहानी
- ऐतिहासिक
- विडियो
-
- ऑडियो
-