त्रिशंकु सी
शैलीमध्यम वर्ग की स्त्रियाँ,
त्रिशंकु सी
अधर में झूलतीं
बंधनों में बँधी
स्वच्छंद उड़ते
परिंदों को देखतीं
परवाज़ चाहतीं
पंख खोलने से
डरतीं
कल्पना को
कार्य में
लाने से डरतीं
1 टिप्पणियाँ
-
बहुत बढ़िया
मध्यम वर्ग की स्त्रियाँ,
त्रिशंकु सी
अधर में झूलतीं
बंधनों में बँधी
स्वच्छंद उड़ते
परिंदों को देखतीं
परवाज़ चाहतीं
पंख खोलने से
डरतीं
कल्पना को
कार्य में
लाने से डरतीं
बहुत बढ़िया