पुराना वक़्त लौट आए तो अच्छा है

15-11-2021

पुराना वक़्त लौट आए तो अच्छा है

जितेन्द्र 'कबीर' (अंक: 193, नवम्बर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

लगभग दो वर्षों बाद
सुनसान पड़े गलियारों
और इमारतों में
अब जाकर कहीं उनके बाशिंदे 
चहचहाने लगे हैं,
 
लगभग दो वर्षों बाद
बे-आवाज़, निर्जीव से पड़े
स्कूल के डेस्क अब जाकर कहीं
खटखटाने लगे हैं,
 
लगभग दो वर्षों बाद
बच्चे फिर से सुबह जल्दी उठकर
स्कूल जाने की क़वायद
अपनाने लगे हैं,
 
लगभग दो वर्षों बाद
बच्चों की आँखें, दिमाग़ और
आदतें खराब करने वाली
इस ऑनलाइन पढ़ाई के दिन
जाने लगे हैं,
 
अब यह कोरोना भी 
इस देश से चला जाए तो अच्छा है,
लोगों का सामान्य जनजीवन
पटरी पर आ जाए तो अच्छा है,
सबसे मिलकर मौज मनाने का
पुराना वक़्त लौट आए तो अच्छा है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में