पैकेज
डॉ. सुरंगमा यादव
आज कई दिन से बिस्तर पर लेटे-लेटे उनका मन घबरा रहा था। इधर दो-तीन दिन से बिस्तर से उठ भी नहीं पाये थे। एक अजीब-सी उदासी उनके मन को घेर रही थी। पानी के बुलबुलों के समान तरह-तरह के विचार मन को विचलित कर रहे थे। बेबसी चेहरे से साफ़ झलक रही थी। मन ही मन सोचने लगे, अवकाश प्राप्त करने के बाद व्यक्ति का दायरा कितना सीमित हो जाता है। शरीर में शक्ति भी सीमित रह जाती है और शायद साँसें भी सीमित ही रह जाती हैं परन्तु भावुकता कितनी बढ़ जाती है जीवन के अन्त में।
“अरे क्या सोच रहे हो?” पत्नी की आवाज़ सुनकर वे चौंक पड़े।
“सुनो ज़रा सुदीप को फोन लगाना” वे बोले।
“आपने सुबह ही तो बेटे से बात की थी। अब क्या बात करनी है . . . अच्छा लगाती हूँ।”
“बेटा सुदीप तुम्हें देखने का बहुत मन कर रहा है। अजीब-सी बेचैनी है। तबीयत आज बहुत घबरा रही है। तुम जल्दी से जल्दी घर आ जाओ बेटा,” रुँधे गले से किसी तरह वे अपनी बात कह पाते हैं।
“पापा मैं नहीं आ सकता। मैंने नई कम्पनी ज्वाइन की है जो मुझे डबल पैकेज दे रही है। आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाइए। आपके इलाज के लिए पैसे भेज दूँगा। बार-बार फोन करके परेशान . . .”
फोन उनके हाथ से छूट गया और साँसें भी . . .!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- कविता - हाइकु
- पुस्तक समीक्षा
-
- दूधिया विचारों से उजला हुआ– 'काँच-सा मन'
- भाव, विचार और संवेदना से सिक्त – ‘गीले आखर’
- भावों का इन्द्रजाल: घुँघरी
- विविध भावों के हाइकु : यादों के पंछी - डॉ. नितिन सेठी
- संवेदनाओं का सागर वंशीधर शुक्ल का काव्य - डॉ. राम बहादुर मिश्र
- साहित्य वाटिका में बिखरी – 'सेदोका की सुगंध’
- सोई हुई संवेदनाओं को जाग्रत करता—पीपल वाला घर
- सामाजिक आलेख
- दोहे
- कविता-मुक्तक
- लघुकथा
- सांस्कृतिक आलेख
- शोध निबन्ध
- कविता-माहिया
- कविता-ताँका
- विडियो
- ऑडियो
-