कौन है अच्छा इंसान? 

15-04-2022

कौन है अच्छा इंसान? 

जितेन्द्र 'कबीर' (अंक: 203, अप्रैल द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

एक अच्छा इंसान
नहीं टालता किसी का कहना, 
मान लेता है सबकी बात
बिना कोई बहस अथवा विरोध किए, 
 
कर देता है ख़ुशी से
वे सारे काम
जो उसे बताए जाते हैं घरवालों, 
पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों
के द्वारा, 
 
रुपए-पैसे अथवा अन्य किसी 
सहायता के लिए भी
करता नहीं वह किसी को इंकार, 
 
एक अच्छा इंसान
बुरा लगने लगता है जब वह
बोलने लगता सच को सच
और झूठ को झूठ
किए बिना किसी का लिहाज़, 
 
सबका हुक्म 
बजाते जाने की अपेक्षा जब वह
रखने लगता है 
सिर्फ़ अपने काम से काम, 
 
नहीं बढ़ा पाता जब वह 
अपनी आर्थिक तंगी अथवा अन्य किसी
समस्या के चलते
किसी की ओर मदद का हाथ। 
 
इंसान के लिए
बहुत मुश्किल है कि वह बना रहे
अपनी पूरी उम्र सबके लिए
एक अच्छा इंसान, 
ग़लतफ़हमियों अथवा 
परिस्थितियों के चलते कोई न कोई
मान ही बैठता है उसे बुरा इंसान। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में