द्वारिका में बस जाओ
अंकुर सिंह
वृंदावन में मत भटको राधा,
बंसी सुनने तुम आ जाओ।
कान्हा पर ना इल्ज़ाम लगे,
फिर तुम उसकी हो जाओ॥
रुक्मिणी, सत्या, जामवंती संग
तुम द्वारिका में बस जाओ।
छोड़ आया तुझे तेरा कान्हा,
ऐसा इल्ज़ाम ना लगाओ॥
पूछो हाल ज़रा कान्हा का,
जो सुन राधा तड़प उठे॥
वो धुन कहाँ अब बंसी में,
जो राधा प्रेम में बज उठे॥
राधा राधा कान्हा पुकारे,
तुम हो कान्हा की प्यारी।
तुम वृंदावन में,
रुक्मिणी महल में,
फिर भी तुम राधा रानी॥
वृंदावन में राधा मत भटको,
अधर प्रेम पूर्ण कर जाओ।
जग की चिंता छोड़ तुम राधा,
अब मेरी द्वारिका में बस जाओ॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- खोया खोया सा रहता हूँ
- गजानन महाराज
- जन्म सफल हो जायेगा
- डोली चली जब
- तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे
- द्वारिका में बस जाओ
- धन के संग सम्मान बँटेगा
- धरनी धर्म निभाना
- पर्व पर आनंद मनाऊँ कैसे?
- बिखरे ना परिवार हमारा
- बिखरे ना प्रेम का बंधन
- राखी भेजवा देना
- राम नाम मधुशाला है
- राम नाम मधुशाला हो
- रूठे यार को मनाऊँ कैसे
- सरस्वती वंदना
- हिंदी बने राष्ट्रभाषा
- सांस्कृतिक कथा
- लघुकथा
- कहानी
- ऐतिहासिक
- विडियो
-
- ऑडियो
-