उसका होना

01-07-2021

उसका होना

अनुजीत 'इकबाल’ (अंक: 184, जुलाई प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

उसके नाम की प्रतिध्वनि
किसी स्पंदन की तरह
मन की घाटी में
गहरी छुपी रही
और मैं एक दारुण हिज्र जीती रही
 
वेदना, व्याकुलता के मनोवेगों में
त्वरित बीजुरी की तरह उसका प्रतिबिंब 
हवाओं में कौंध जाता
और आँखों की मेड़ें
नेत्रजल को तिरस्कृत कर देतीं
 
मेरे ध्यानाकर्षण के लिए
उसने छोड़ी थीं
ब्रह्मांड में असीम संभावनाएँ
तब, शब्दातीत बोल सुनकर
प्रस्फुटित हुई प्रेम की पहली कली
जिसकी सुवास
मेरी पर्णकुटी से उठकर
महकाती रही सारे अरण्य को
 
वो प्रेयस्‌
अनिद्रा को भी उत्सव बना देता
और उसकी परोक्ष उपस्थिति
अंतःकरण में उठी रहती
किसी संगीत कोविद के आलाप की तरह
 
उसके संग सहचार का वहन
शब्द, अर्थ, विवेचनाएँ
या भाषा के यान
कभी न कर पाए
और मैं निश्चल, निमग्न
समय की नदी में पैर डुबाए
कोशबद्ध करने का दुःसाहस करती रही
उसके अनुराग की पांडुलिपि को
जो आकाश से भी अधिक विस्तृत थी
 
अंततः एक दिन
‘मेरे होने’ के वृहत पर्वतशृंग 
विध्वंसित हो गए
और शेष बचा रह गया
एक जंगली श्वेत पुण्डरीक

1 टिप्पणियाँ

  • 3 Jul, 2021 02:41 PM

    धन्यवाद सर

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
लघुकथा
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में