मेरे पिया

15-11-2020

मेरे पिया

ममता मालवीय 'अनामिका' (अंक: 169, नवम्बर द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

मेरे प्रत्येक व्रत आपके नाम से,
मेरा सम्पूर्ण शृंगार आप पिया।
मैं रहूँ अखण्ड सौभाग्यवती,
निशदिन माँगती, यही वरदान पिया।
 
मेरे जीवन में उजाला आपसे,
जीवन का मेरे, आप सार पिया।
मैं रहूँ सदैव आपकी चाँदनी,
आप बने रहो, मेरे चाँद पिया।
 
मेरी चूड़ियों की खनक आपसे,
मेरे माथे का सिंदूर आप पिया।
मैं तब कहलाई घर की लक्ष्मी,
जब आप बने, मेरे सुहाग पिया।
 
कपाल की लाल बिंदी आपसे,
बिछिया की झंकार आप पिया।
आपसे जुड़ा है मेरा सर्वस्व नभ,
आप ही हो, मेरी वसुधा पिया।
 
जीवन का हर किरदार आपसे,
मेरा आप ही, सम्पूर्ण संसार पिया।
अगर मैं हूँ , दुर्गा के नौ अवतार,
तो आप हो, मेरे प्राणेश्वर पिया।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
स्मृति लेख
चिन्तन
कहानी
ललित निबन्ध
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में