उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ
दीपमाला
फूलों सा जहाँ महके अंगना
उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ
दादा-दादी जहाँ मुस्काते
पोता-पोती संग खिलखिलाते
प्यार के रंग से रँगी जो बग़िया
उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ।
माता-पिता का जहाँ मान है होता
बड़ों का जहाँ सम्मान है होता
दिल में खिली हो प्यार की कलियाँ
उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ।
एक दूजे से प्यार सब करते
आपस में जो कभी ना लड़ते
बस होती जहाँ प्यार की बतियाँ
उस घर में ही होगी ख़ुशियाँ।
छोटी-छोटी नोक-झोंक पर
बड़ी कभी तकरार ना होती
ग़ुस्सा हो पर हो कुछ घड़ियाँ
उस घर में ही होगी ख़ुशियाँ।
प्रेम की डोर से सब जुड़ते हों
सुख दुख सब साझा करते हों
आशीर्वाद की हो जहाँ छैयां
उस घर में ही होगी ख़ुशियाँ।
बड़े जीवन का पाठ पढ़ाते
अपने अनुभव से हमें सिखाते
छोटे पूनें उनके पइयाँ
उस घर में ही होगी ख़ुशियाँ।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अपने लिए भी वक़्त निकालो
- आँगन की गौरैया
- उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ
- उस दिन नई सुबह होगी
- एक स्त्री की मर्यादा
- क्यूँ ना थोड़ा अलग बना जाए
- चिट्ठियाँ
- जब माँ काम पर जाती है
- दीप तुम यूँ ही जलते जाना
- नीम का वो पेड़
- बेटे भी बेटियों से कम नहीं होते
- माँ नहीं बदली
- माँ मैं तुमसी लगने लगी
- मेरी अभिलाषा
- मज़दूर की परिभाषा
- ये आँखें तरसती हैं
- रामायण
- वो नारी है
- सपने
- सर्दियों की धूप
- स्त्री का ख़ालीपन
- हमारा गौरव
- ग़लतियाँ
- ज़िन्दगी की दास्तान
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-