माँ मैं तुमसी लगने लगी
दीपमाला
पता नहीं मैं कब तुमसी लगने लगी माँ?
पता नहीं मैं कब तुमसी लगने लगी?
झुँझला उठती थी मैं जब
तुमको देखती हड़बड़ी में,
रसोई और घर का काम करते
यूँ ही उलझे और बेतरतीब बालों से
साड़ी को ऊँचा उठा देखकर
ना कोई साज़ सँवार और शृंगार
बस हर वक़्त इधर से उधर
फिरकी बनकर घूमते रहना।
सोचती थी क्यों नहीं रहती हो तुम
सलीक़े से सज धज कर?
नहीं बैठती हो दो घड़ी हमारे साथ
फ़ुर्सत से कुछ बतियाने या चाय पीने।
पर जब स्वयं को इस मोड़ पर पाया
तो समझ आई तुम्हारी पीड़ा।
और अब मैं भी तुमसी लगने लगी हूँ
बिलकुल तुम जैसी लगने लगी हूँ।
सुबह नहाते ही रसोई में दौड़ती
सबकी फ़रमाइशें पूरी करते-करते
जाने कब गुज़र जाता है वक़्त
परिवार को पोर-पोर धारण करने में
ना जाने कब मैं तुमसी लगने लगी हूँ।
कब से ना जाने अपनी पसंद की
कुछ बनी-सजी नहीं मैं
साड़ी, बिंदी, चूड़ी, साग-सब्ज़ी
अरसा हो गया इनमें अपनी पसंद को देखे
सबकी पसंद का बनाते-बनाते
ना जाने कब मैं तुमसी लगने लगी हूँ।
परिवार की ख़ुशियों में स्वयं के
अस्तित्व को ढूँढ़ती हर इक औरत
पता नहीं कब अपनी माँ की
परछाईं बन जाती है, पता ही नहीं चलता।
वक़्त के पहिए में घूमकर मैं भी
ना जाने कब तुमसी लगने लगी हूँ।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अपने लिए भी वक़्त निकालो
- आँगन की गौरैया
- उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ
- उस दिन नई सुबह होगी
- एक स्त्री की मर्यादा
- क्यूँ ना थोड़ा अलग बना जाए
- चिट्ठियाँ
- जब माँ काम पर जाती है
- दीप तुम यूँ ही जलते जाना
- नीम का वो पेड़
- बेटे भी बेटियों से कम नहीं होते
- माँ नहीं बदली
- माँ मैं तुमसी लगने लगी
- मेरी अभिलाषा
- मज़दूर की परिभाषा
- ये आँखें तरसती हैं
- रामायण
- वो नारी है
- सपने
- सर्दियों की धूप
- स्त्री का ख़ालीपन
- हमारा गौरव
- ग़लतियाँ
- ज़िन्दगी की दास्तान
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-