आँगन की गौरैया
दीपमाला
कहाँ गई वो आँगन की नन्ही गौरैया
चीं चीं चीं चीं कलरव करती
कभी इधर और कभी उधर वो
आँगन में थी उड़ती फिरती।
जब सब भोर में सोकर उठते
मधुरिम आवाज़ थी उसकी आती
ऐसा लगता था मानो ज्यों
कानों में मिश्री घुल जाती।
बार-बार उड़ उड़कर जब वो
तिनका-तिनका चुनकर लाती
इतनी मेहनत करके अपने
बच्चों का बसेरा है बनाती।
आँगन में सब पेड़ खो गए
सारे घर अब बंद हो गए
गौरैया का रहा ना ठिकाना
पंछी सारे बेघर हो गए।
एक झलक पाने को उसकी
नैन हमारे तरस हैं जाते
कहाँ मिलेगी अब गौरैया
काश हमें अब कोई बता दे।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अपने लिए भी वक़्त निकालो
- आँगन की गौरैया
- उस घर में ही होंगी ख़ुशियाँ
- उस दिन नई सुबह होगी
- एक स्त्री की मर्यादा
- क्यूँ ना थोड़ा अलग बना जाए
- चिट्ठियाँ
- जब माँ काम पर जाती है
- दीप तुम यूँ ही जलते जाना
- नीम का वो पेड़
- बेटे भी बेटियों से कम नहीं होते
- माँ नहीं बदली
- माँ मैं तुमसी लगने लगी
- मेरी अभिलाषा
- मज़दूर की परिभाषा
- ये आँखें तरसती हैं
- रामायण
- वो नारी है
- सपने
- सर्दियों की धूप
- स्त्री का ख़ालीपन
- हमारा गौरव
- ग़लतियाँ
- ज़िन्दगी की दास्तान
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-