श्वान - पीड़ित

08-01-2019


लोगों ने समझाया -
कुत्ते जब भी चौंकते हैं
तभी भौंकते हैं
क्योंकि वे हर चोर को
उसके शरीर से निकली
गन्ध से पहचानते हैं,
भले ही वे कुत्ते हों
आदमी को आदमी से
ज़्यादा जानते हैं।

तुम्हारे मन में चोर है
तुम ईमान को खूँटी पर टाँगकर
दफ़्तर जाते हो
तभी तो गली के कुत्तों से
इतना घबराते हो।
इस स्थिति के लिए
तुम खुद ही जिम्मेदार हो
भौंकता वही है,
जो कुछ जानता है
जो भीड़ में घुसे चोरों को
उनकी गन्ध से पहचानता है।

भौंकने वालों पर
लोग कब रीझते हैं?
चोर -
हमेशा कुत्तों पर खीझते हैं।
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
बाल साहित्य कहानी
कविता-मुक्तक
दोहे
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में