आदमी और जानवर
हर एक प्राणी
लेता है साँस, लेकिन
इनके अलावा
ऐसा बहुत कुछ है
इस नाशवान दुनिया में..
जो साँस लेता है
दिल बनकर धड़कता है।
वह मकान..
जो अब घर बन गया है,
इसकी धड़कन मैं सुन सकता हूँ।


मेरा आँगन, मेरा बगीचा
साँस ही नहीं लेते,
मुस्कराते भी हैं।
मैं जब कई दिनों बाद लौटता हूँ
सबको उदास पाता हूँ।


मुझे देखते ही ये सब
बिखेरने लगते हैं मुस्कान
जो तैर जाती है
हर कोने में।
मुझे छू जाती है
इनकी सुगन्ध भरी साँस
दिलकश मुस्कान।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
बाल साहित्य कहानी
कविता-मुक्तक
दोहे
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में