बरसाती नदी

21-02-2019

अभिशप्त -सी लेटी हुई है
असहाय बरसाती नदी।
बगूलों को शीश पर
लपेटे नज़र आती नदी॥

रेत के लम्बे सफ़र में
हाँफने लगी है धूप ।
हुआ दुर्लभ दो बूँद जल
तृषित छटपटाती नदी॥

रूठकर बैठा है मौसम
मेघ परदेसी हुए ।
थक गई हर रोज़ इक
यहाँ भेजकर पाती नदी॥

गए पखेरू छोड़ करके
नीड़ अपने तीर के।
बीते दिनों की याद कर
रह - रह अकुलाती नदी॥

जब बरसते मेघ छमछम
सभी किनारे तोड़कर।
बस्तियों को लील करके
बहुत कहर ढाती नदी॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
बाल साहित्य कहानी
कविता-मुक्तक
दोहे
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में