इस रजनी में

01-03-2019

घाट-घाट पर खड़ी निराशा
करती रोज़ पुकार  प्रिय।
सूरत तेरी दिख जाए तो
जीवन हो गुलज़ार प्रिय।
मरुथल में प्यासे घूमे थे
मिला तनिक कब नीर प्रिय
तुमने ही तन-मन सींचा था
हरी तुम्हीं ने पीर प्रिय।
वैरी अपना यह जग सारा
साथ तुम्हारा  प्राण प्रिय
आँसू डूबी इस रजनी में
तुम हो केवल त्राण प्रिय।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
बाल साहित्य कहानी
कविता-मुक्तक
दोहे
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में