बच्चे और पौधे

08-01-2019

लहलहाते रहेंगे
आँगन की क्यारियों में
हिलाकर नन्हें-नन्हें पात
सुबह शाम करेंगे बात
प्यारे पौधे।
पास आने पर
दिखलाकर पँखुड़ियों की
नन्हीं-नन्हीं दन्तुलियाँ
मुस्काते हैं
फूले नहीं समाते हैं
ये लहलहाते पौधे।
मिट्टी पानी और उजाला
इतना ही तो पाते
फिर भी रोज़ लुटाते
कितनी खुशियाँ....
बच्चे....
ये भी पौधे हैं
इन्हें भी चाहिए -
प्यार का पानी
मधुर - मधुर स्पर्श की मिट्टी
और दिल की
खुली खिड़कियों से
छन - छन कर आता उजाला
तब ये भी मुस्काएँगे
अपनी किलकारियों का रस
ओक से हमको पिलाएँगे
जब भी स्नेह - भरा स्पर्श पाएँगे
बच्चे पौधे, पौधे बच्चे
बन जाएँगे
घर आँगन महकाएँगे।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
बाल साहित्य कहानी
कविता-मुक्तक
दोहे
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में