मुझे आस है

04-02-2019

मुझे आस है -
मिट जाएगा मन में घिरा
घोर अँधियारा।
किरण भोर की
आँगन में आ
फैला ही देगी उजियारा।
होंठों पर उतरेगी चाँदनी
बनकर मधुर-मधुर मुस्कान।
आँखों में होगी शीतलता
और कण्ठ में मीठा गान।
जितने भी बादल हैं दुख के
सब के सब छँट जाएँगे।
उमंग भरा होगा हर मन
सुख सब में बँट जाएँगे।
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
लघुकथा
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
बाल साहित्य कहानी
कविता-मुक्तक
दोहे
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में