प्लेन में पानी ले जाने की मनाही
आशा बर्मनहमारी नतिनी करीना ५ वर्ष की उम्र में अपनी मम्मी के साथ एल.ए. जा रही थी। प्लेन पर चढ़ने से पहले उसकी मम्मी उसको बार-बार वाशरूम जाने के लिए कह रही थी। इच्छा न होते हुए भी उसे वाशरूम जाना पड़ा। कुछ समय बाद ही करीना ने देखा कि एयरपोर्ट के अधिकारी यात्रियों से पानी की बोतल से पानी फेंकने को कह रहे थे। यह देखते ही करीना ने इसका कारण पूछा। जब मम्मी ने उसे बताया कि प्लेन में तो पानी ले जाना बिलकुल मना है तो वह तपाक से कह उठी कि "मम्मी तभी तुम इतनी बार कह रही थी कि वाशरूम जाओ क्योंकि प्लेन में तो पानी ले जाना बिलकुल मना है।” उसकी भोली सी बातें सुनकर सभी हँस पड़े।