नीली छतरी वाली

01-07-2019

नीली छतरी वाली

रामदयाल रोहज

चौराहे पर खड़ी है
एक नीली छतरी वाली लड़की
लेकिन उसकी छतरी में है
एक छेद
थाली जैसा गोल छेद
जिसमें से लगातार आ रही है
आग की लपटें
उसके गोल मटोल मुखड़े से
लगातार बह रही है
पसीने की नदियाँ
और बन गये है
नमकीन समंदर
दोपहर को वह छेद
आ जाता है
छतरी के शिखर पर
और धीरे धीरे लुढ़ककर
गिर गया एक तरफ़
फिर एकदम ग़ायब
लेकिन अब
उसी छतरी में हो गये
अरबों खरबों छेद
बाजरा मटर बैर और
नींबू के आकार के
यह देख लड़की हैरान है
कि इन छिद्रों से
आग नहीं
शीतलता बरस रही है
फिर अचानक
हो जाती है दुखी
अपनी हरी पोशाक देखकर
"ये दुष्ट दुश्शासन
क्यों छीन रहे है
लगातार मेरे वस्त्र"

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें