सड़क और राही

15-03-2020

सड़क और राही

ज़हीर अली सिद्दीक़ी  (अंक: 152, मार्च द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

सृजन की चाह में,
बनती-बिगड़ती हूँ।
नया रूप पाने को,
मन से तरसती हूँ।
दुल्हन सी अलंकृत,
महसूस करती हूँ।
कुरूप से रूप का
ढाँचा निहारती हूँ...
गन्तव्य भटके को
रास्ता दिखाती हूँ
निराशा में आशा का,
दीपक जलाती हूँ
नया रूप पाते ही
हुंकार भरती हूँ
पसीने से सिंचित
सफलता बुनती हूँ
ए राही! राह तेरी हूँ
कर्मों का अरमान हूँ
क्योंकि मैं सड़क हूँ...

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सामाजिक आलेख
नज़्म
लघुकथा
कविता - हाइकु
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में