रात (संजय वर्मा ’दृष्टि’)

15-11-2020

रात (संजय वर्मा ’दृष्टि’)

संजय वर्मा 'दृष्टि’ (अंक: 169, नवम्बर द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

चमकते जुगनू
लगते चराग़ों से
कुछ फूल खिलकर
कर रहे बातें रातों से
 
कैसे करें भँवरे मुहब्बत फूलों से
ख़ुश्बुओं ने कर ली है बातें
तितलियों से
 
रात में खिले फूलों से
उड़ी ख़ुश्बुएँ
और
चमकते हुए जुगनुओं को
देखो, टिमटिमाते हुए
 
हैरान/मदमस्त हो जाओगे
क़ुदरत की दस्तकारी पर
तभी समझ भी सकोगे कि
रात सुहानी क्यों हुआ करती।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें