सागर में सब आँसू
बहाकर आ गया ।
सैलाब रौशनी का
जगाकर आ गया ।
किरनों के उजले रथ
पर होकर सवार,
गागर सुधारस का
छलकाकर आ गया।
पर्वतों- घाटियों में
उछलता–कूदता,
रूप-नदी में गोता
लगाकर आ गया ।
गुनगुनी धूप बनकर
आँगन में उतरा;
नव वर्ष सब दूरियाँ
मिटाकर आ गया ।