मुर्गा बोला कुकुड़ू कूँ जाग उठा, सोता तू। सूरज भी अब जाग गया दूर अँधेरा भाग गया। बिस्तर छोड़ो उठ जाओ मुँह धोकर बाहर आओ।