कवि और कविता

15-12-2019

कवि और कविता

आशा बर्मन (अंक: 146, दिसंबर द्वितीय, 2019 में प्रकाशित)

तू कहाँ खो गयी कविता रानी?
पहले तो तू बड़े प्यार से 
भावों की राह चलाती थी
अलंकार से हो सज्जित
नित रूप नए दिखलाती थी
भावों में गहरे पैठाकर
रचनाएँ लिखवाती थी॥1॥


पर कैसी बही उलटी गंगा
समझ न सका तेरी माया?
तेरी प्रतीक्षा मुझे है प्रतिपल
दीखे नहीं तेरी छाया॥2॥


प्रिय कविते, तूने कवि बनाकर 
ख़ूब बनाया है मुझको,
यूँ  मंझधार में छोड़ दिया है,
दया न आती है तुझको?॥३॥


मेरे सारे मित्रों ने ही
पुस्तकें कई छपा डालीं,
उनकी बगिया है हरी–भरी,
पर मेरी है खाली–खाली॥४॥

आज सभा का कवि-सम्मलेन
निमंत्रण है मैंने पाया,
भाव प्रेरित तू कर हे देवी,
मन मेरा कोमल मुरझाया॥५॥


जीवन की आपाधापी में 
ध्यान नहीं आया तेरा,
आज समझ में आया मुझको 
निश्चय ही है दोष मेरा॥६॥


भविष्य में तेरा साथ निभाने 
समय अवश्य निकालूँगा,
दे दे दान बस एक कविता का
श्रेय तेरा ही मानूँगा॥७॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

स्मृति लेख
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
साहित्यिक आलेख
कार्यक्रम रिपोर्ट
कविता - हाइकु
गीत-नवगीत
व्यक्ति चित्र
बच्चों के मुख से
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो