बड़ा आदमी

01-03-2020

बड़ा आदमी

अनीता श्रीवास्तव (अंक: 151, मार्च प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

अगल बगल से गुज़र जाते हैं
बड़े लोग 
केवल धुँआ उड़ता है या धूल
सड़क किनारे खड़े रह जाते
पेड़ की तरह
धूल धूसरित लोग जैसे जंगली फूल
कोई रोता शिशु लिए माता
सायकिल पर जाता
ब्रेड वाला अख़बार वाला
या फिर ऊन वाला फेरी लगाता


बड़े लोग फिर भी रहते बेख़बर
कुछ नहीं असर
देखकर सब रहते बेअसर
जैसे दो हैं
दुनियाँ बड़ों और छोटों की


छोटे श्रम से बनाते
सुंदर बड़ों की दुनिया को
या फिर नहीं करते धुँए से काला
नहीं बुनते अपनी बड़ी 
और असरदार
कामनाओं का जाला
सिर्फ़ रोटी के जुगाड़ में
ठंड गर्मी 
कुछ नहीं लगती हाड़ में
उगले धुँए को अपने 
फेफड़ों में जगह देता
बड़ा आदमी फिर भी बड़ा
उसका रहना कहना 
सहना छोटों को 
सब बड़ा।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कहानी
कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
नज़्म
किशोर साहित्य कविता
किशोर साहित्य कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में