सुख की रोटी

27-01-2018

सुख की चोटी
दुख के परबत
से कुछ छोटी है
 
साँस रोकतीं
खुली हवायें
भूख सुनाती
असह कथायें
पड़ा हुआ है
लटका जीवन
महँगी रोटी है
 
छल-छंदों के
अपने नारे
करते हैं जो
वारे-न्यारे
चली उसी की
जिसके हाथों
दौलत मोटी है
 
मूक समर्थन
रोना रोता
समाधान का
शैशव सोता
लोकतंत्र भी
चुटकी काटा
फटी लँगोटी है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें