बहुत कुछ
हैं मेरे पास, 
तुमने दिया है, 
मुझे यह कुछ नहीं चाहिए। 
 
कुछ और . . . 
 
शायद मिलने पर
ख़ुश हो पाऊँ। 
यही सोच कर, 
सब किया। 
 
पाने से कुछ पल पहले
बहुत ख़ुश हुआ था। 
 
पर पाने के बाद . . .। 
 
तुम चाहे जितना प्यार करो
मुझसे, 
पर मैं ख़ुद से . . . 
 
सारे नाटक मुझे
एकल ही करने होंगे। 
निभाते हुए
जाने कितने किरदार। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें