बेईमानों के नमक का, क़र्ज़ा बहुत था भारी

15-02-2023

बेईमानों के नमक का, क़र्ज़ा बहुत था भारी

अजय अमिताभ 'सुमन' (अंक: 223, फरवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

बेईमानों के नमक का, क़र्ज़ा बहुत था भारी, 
चाटी थी दीमक सारी, ओहदेदार की बीमारी। 
कि कुर्सी के कच्चे चिट्ठे, किरदार खा गई, 
ज़ालिम ये दीमक सारी, मक्कार खा गई। 
 
घिसे हुए थे चप्पल, लाचार की कहानी, 
कि धूल में सने सब, बेगार की ज़बानी। 
दफ़्तर के जो थे मारे, अत्याचार खा गई, 
ज़ालिम ये दीमक सारी, मक्कार खा गई, 
 
थी भूख की ये मारी, आदत की थी लाचारी, 
दफ़्तर के सारे सारे, मक्कारों से थी यारी, 
कि सच के सारे सारे, चौकीदार खा गई, 
ज़ालिम ये दीमक सारी, मक्कार खा गई। 
 
तफ़तीश क्या करें हम, दफ़्तर के सब अधिकारी, 
दीमक से भी सौदा करते, दीमक भी है व्यापारी। 
कि झूठ के वो सारे, व्यापार खा गई, 
ज़ालिम ये दीमक सारी, मक्कार खा गई। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
सांस्कृतिक कथा
सामाजिक आलेख
सांस्कृतिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
नज़्म
किशोर साहित्य कहानी
कथा साहित्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में