बाद मेरे सुनाया जायेगा
निहाल सिंह
212 212 1222
बाद मेरे सुनाया जायेगा
मेरी ग़ज़लों को गाया जायेगा
भूल जाने पे खिड़की से फिर यूँ
मुखड़ा उसका दिखाया जायेगा
फिर किसी दिन यूँ हॅंसते खिलते से
चेहरों को रुलाया जायेगा
सोचकर मैं भी घबरा जाता हूँ
राज़ सबको बताया जायेगा
उसकी महफ़िल में होंगे दीवाने
कल को मुझको बुलाया जायेगा