दिल की जो बातें थीं सुनता था पहले,
सच ही में सच था जो कहता था पहले।
करने अब सच से खिलवाड़ आ गया,
लगता है उसको व्यापार आ गया।

कमाई की ख़ातिर दबाता है सब को,
गिरा कर औरों को उठता है ख़ुद को।
कि ज़ेहन में उसके जुगाड़ आ गया,
लगता है उसको व्यापार आ गया।

मुनाफ़े की बातें ही बातें ज़रूरी।
दिन में ज़रूरी, रातों को ज़रूरी।
देख वायदों में उसके क़रार आ गया,
लगता है उसको व्यापार आ गया।

पैसे की चिंता ही उसको भगाती,
दिन में बेचैनी, रातों को जगाती।
दौलत पे ही उसको प्यार आ गया,
लगता है उसको व्यापार आ गया।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
सांस्कृतिक कथा
सामाजिक आलेख
सांस्कृतिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
नज़्म
किशोर साहित्य कहानी
कथा साहित्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में