वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई

03-05-2012

वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई

देवी नागरानी

वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई
शाख़े-गुल को भी आख़िर दग़ा दे गई।

 

जिंदगी मेरी मुझसे ज़िया ले गई
किसलिये मौत आकर सज़ा दे गई।

 

शोख़ियाँ तो छुपाकर रखी थीं, मगर
मेरी मुस्कान मुझको दग़ा दे गई।

 

जो समझती रही वो नहीं तुम रहे
मुझको पैग़ाम जिन्से जफ़ा दे गई।

 

आ गई मौज हलकी सी साहिल पे क्या
आनेवाला है तूफ़ाँ, पता दे गई।

 

हिज्र की आग में दिल सुलगता रहा
बारहा याद देवी हवा दे गई।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें
लेखक की अनूदित पुस्तकें