पतझड़ की वेदना 

01-12-2020

पतझड़ की वेदना 

कृष्णा वर्मा (अंक: 170, दिसंबर प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

टीस के तिमिरताल में
शिशिरीय हवा संग डोलता
डूबता तिरता
अविचल आतुर मन
साँझ का एकाकीपन
सियराती शीतल हवाएँ 
और पसरता मौन  
खिड़की के पार सुदूर खड़े 
पतझड़ी वृक्षों की वेदना जान
सहसा कसमसा उठता है 
आहिस्ता से स्मृति झरोखे से
दाख़िल हो आता है
तरु का सावनी अस्तित्व 
शाख़ों का लहलहाना
पल्लवों का खनखनाना
हवा के गीतों संग थिरकना
अल्हड़ झोंकों संग झूम-झूम कर ताली बजाना  
कैसी यह नियति
ऋतु की एक करवट
हँसते-खेलते जीवन का
पलट कर रख देती है सर्वस्व
हरे से पीला पीले से लाल फिर भूरा होता जीवन 
आफ़ताब के रंगों में नहाता
विलय की ओर बढ़ाता क़दम
चरमराता तड़पड़ाता 
विलीन हो जाता है होनी की गोद में
गतिहीन शब्दहीन विस्मित निस्तब्ध सी मैं 
झरोखे के पार 
खुले आसमान से 
झाँकते हुए ध्रुव तारे को 
टकटकी लगाए निहारती हुई 
गुमसुम सोच रही हूँ
काश! तुमसा ही अटल होता सबका जीवन
तो कभी कोई यूँ न होता निराश उन्मन उदास।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
लघुकथा
कविता-सेदोका
कविता
सिनेमा चर्चा
कहानी
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो