शाम का प्रहर

15-02-2021

शाम का प्रहर

जितेन्द्र मिश्र ‘भास्वर’  (अंक: 175, फरवरी द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

शाम धीरे-धीरे गुज़र
समय थोड़ा-थोड़ा ठहर।
हवा धीरे-धीरे गुज़र,
चाँद धीरे-धीरे निकल।
 
सूर्य देखो छिप रहा,
दिन का प्रहर गया।
दिन की भागदौड़ से,
आदमी ठहर गया।
 
शाम का सुहानापन,
मन को सबके भा गया।
सब थकान मिट गई,
सुखद दृश्य छा गया।
 
दिन के बाद शाम है,
फिर निशा तो आएगी।
प्रहर यूँ चलते रहेंगे,
ज़िंदगी कट जाएगी।
शाम धीरे-धीरे गुज़र...॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

दोहे
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
कविता
गीतिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में