पूछ रही क्यों बिटिया रूठी

01-04-2019

पूछ रही क्यों बिटिया रूठी

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

भूली और भटकती आई।
तितली कमरे में घुस आई।

पहले तो सोफ़े पर बैठी।
वहीं बैठकर टी.वी. देखी।

फ़िल्मी गाने सुने ध्यान से।
बाहर झटपट किये कान से।

उड़कर पहुँची बेड रूम में।
बिस्तर चादर लगी चूमने।

चित्र तितलियों के चादर पर,
बने हुए थे सुंदर - सुंदर।

एक चित्र में सुंदर तितली,
बैठी थी कुछ रूठी मचली।

तितली उसी चित्र पर बैठी।
पूछ रही क्यों बिटिया रूठी।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कविता
आत्मकथा
किशोर साहित्य नाटक
बाल साहित्य कविता
बाल साहित्य कहानी
किशोर साहित्य कहानी
बाल साहित्य नाटक
कविता
लघुकथा
आप-बीती
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में