कुत्ते और गीदड़
प्रभुदयाल श्रीवास्तवबड़े अदब से दो कुत्तों को
एक परोसी रोटी।
दोनों झपटे एक साथ ही,
रोटी बोटी बोटी।
तभी तीसरे कुत्ते ने भी,
अपना मुँह दे मारा।
चौथे ने आकर तीनों को
जमकर के फटकारा।
ऊपर देखो मालिक के हैं,
हाथों में रसगुल्ले।
बड़े बड़े गीदड़ हैं संग में,
जिनकी बल्ले बल्ले।
कुत्तों में गीदड़ में अब तो,
अंतर समझो भाई
कुत्ते खाते सूखी रोटी,
गीदड़ दूध मलाई।