नमक दिलों में
रेखा भाटियाआज नमक कुछ ज़्यादा है दिलों में
उम्र बढ़ने का तक़ाज़ा बदल गया
मिठास अब किसी को पचती नहीं
बचपन को मीठे से परहेज़ बहुत है
तकनीकी घुल गयी है ज़िंदगियों में
समस्याओं के पहाड़ ढह जाते पलों में
चुटकियों में मिल जाते नमकीन हल
अनुभवों की मिठास के कड़वे लगते पल
दिल फ़िदा हो रहे नमकीन जिस्मों पर
समुद्र की रेत पर लुढ़कते मनों पर
लुका-छिपा मीठा इश्क़ फ़ना हो गया
इबादत प्यार की बदले ज़माना हो गया
अब रिश्ते निभते हैं उपकरणों पर जमकर
घर की दहलीज़ों को लाँघना अशिष्टता
दिलों की दहलीज़ें लाँघ लेते हर रोज़
आड़े-टेढ़े इमोजी खारी-खारी मस्तियाँ
कभी चाँद तारे देख अचंभित होते मन
विस्मय के पंख लगा चाशनी में डूबे मन
हक़ीक़त का खारापन अब सच में पता है
कल्पनाओं के पटल पर चाँद बदला है
नदियाँ, बारिशें देखो हो गयीं नमकीन
बर्फ़ को पिघलाती कर रही धरा से दूर
पानी की अब वो मिठास भी विलुप्त हो रही
अधिक जानकारी माहौल को नमकीन कर रही
इच्छा-अनिच्छा से बदल गया जीवन चलन
अधिक मिठास रक्त में बहती बीमारी बन
नए मिठास के रूपों के बाज़ार नमकीन
ऊँचे दाम, नमक से दोस्ती बन जाती माँग
अधिक मिठास बोली में लगता फुसला रहा है
अधिक मिठास दिल में लगता मतलब पड़ा है
अधिक मिठास व्यवहार में लगता लालच कोई है
शक की सुई से बच जाता नमकीन दिलवाला
धरती की मिट्टी की सौंधी मिठास भी बदल
अब खारी हो गयी है लोलुपता में सबकी
कहीं ख़ून, कहीं पसीना अधिक बह रहा
नमक दिलों में, जीवन का स्वरूप बदल रहा!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अधूरे संकल्प
- अनुभव
- आज़ादी का दिन
- इतनी-सी बात है
- ऊर्जा
- औरत देवी स्वरूप
- किसी दिन
- कोई मुँह छिपाता नहीं
- चार दृश्य
- ज़िन्दगी के चार पाए
- जीवन का शून्य
- तेरे भीतर मेरे भीतर
- थोड़ी उलझन
- धुँधला मनस्मृतियों में
- नमक दिलों में
- निज सन्नाटा
- पराक्रम की गाथा
- मन में राम
- मेरा मन समुन्दर बना
- मेरे अश्रु नहीं बेमोल
- मेहँदी
- रोशनी में आओ
- सपने की तलाश
- सफ़र
- ज़्यादा गुमान ठीक नहीं
- कहानी
- पुस्तक समीक्षा
- विडियो
-
- ऑडियो
-