जात-पाँत खेल कैसा
रितेश इंद्राश
तुम्हारा काम करें हम
खेतों में खटें हम
तब भी तुम पूछ रहे
तुम बड़े हो कि हम
रात भर जागें हम
पहरेदारी करें हम
जब सोने की बारी हो
तुम बोलो नीचे सोएँ हम
यह जात-पाँत का खेल कैसा
रंग रूप है एक जैसा
ख़ून तेरा भी लाल है
ख़ून मेरा भी लाल है
तब कैसे मैं नीच हूँ
तू कैसे उच्च है
चलो मिलकर अब ख़त्म करें
हम सबकी ज़िम्मेदारी है।