मेरी दीदी बातें करती,
रहती अक्सर ऊट-पटांग।

छड़ी घुमाकर कहती रहती,
पल में गधा बना दूँगी।
आसमान में गिद्ध बनाकर,
तुमको अभी उड़ा दूँगी।
बात-बात में मारा करती,
मेरे सब कामों में टाँग।

टोपा स्वेटर मेरे पहने,
कर डाले ढीले ढाले।
चित्र बनाये थे जो मैंने,
घिसकर रबर मिटा डाले।
कापी पेन पेंसिल दे दो,
जब तब होती रहती माँग।

फिर भी मेरी दीदी मुझको,
लगती बहुत भली प्यारी।
अम्मा बापू को हम दोनों,
लगते घर की फुलवारी।
लड़ते भिड़ते रहकर भी हम,
रोज बनाते नए-नए स्वाँग।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य नाटक
बाल साहित्य कविता
बाल साहित्य कहानी
किशोर साहित्य कविता
किशोर साहित्य कहानी
बाल साहित्य नाटक
कविता
लघुकथा
आप-बीती
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में