अमिताभ वर्मा
अमिताभ वर्मा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रौद्योगिक संस्थान से खनन अभियांत्रिकी में स्नातक हैं। उन्होंने निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों में पैंतीस वर्ष कार्यरत रहने के बाद 2016 में अवकाश ग्रहण किया। वे आकाशवाणी से बतौर समाचार सम्पादक और समाचार वाचक सम्बद्ध रहे हैं। वे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के टेलिविज़न तथा रेडियो कार्यक्रमों में अभिनय तथा पटकथा लेखन द्वारा योगदान करते रहे है। उनके तेरह-तेरह एपिसोड के दो धारावाहिक नाटक - बाल-श्रम के विरुद्ध ’अब ऐसी ही सुबह होगी’ तथा कन्या-संरक्षण पर ’नन्ही परी’ - आकाशवाणी पर प्रसारित हुए। उनकी रचनाओं का संकलन, ’कृतिसंग्रह’, बहुत सराहा गया। उन्होंने अचल रंगस्वामी के साथ एक अंग्रेज़ी पुस्तक, ’स्टेइंग इन्सपायर्ड’, भी लिखी है।
प्रकाशन :
कहानी संग्रह-
-
उसने लिखा था (ई-बुक, pustakbazaar.com)
साहित्य कुंज में प्रकाशित कृतियाँ -
-
डरः अंक मई 2017
-
वीसा की फोटोः अंक सितम्बर 2017
-
नई धुनः अंक अक्तूबर 2017
-
मुहल्ले में मौतः अंक जनवरी 2019
विडियो :
उसने लिखा था
वीसा की फोटो
नई धुन