मेरा अस्तित्व

15-10-2024

मेरा अस्तित्व

डॉ. पल्लवी सिंह ‘अनुमेहा’ (अंक: 263, अक्टूबर द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

क्या मेरे अस्तित्व के 
कोई मायने
रहेंगे? 
अगर मैं उतार भी दूँ
चेहरे पर से चेहरा 
मेरे स्वयं का
अस्तित्व ही पिघल
जायेगा
और—
मैं अनाम हो जाऊँगी। 
 
तेज़ झंझावातों में उठे
धूलकणों की तरह
हो चुका होगा
जर्जर मेरा अंग-प्रत्यंग
मेरा वर्ण धीमा हो जाएगा
चेहरा, चेहरा नहीं रहेगा। 
 
काश! 
मेरी थोड़ी-सी साँस
मेरी इच्छा के
अधीन हो, 
यह कौन-सी आज्ञा लेकर
तुम आये हो। 
 
मैं अकेली-सी पड़ गईं हूँ, 
मन करता है
कि—मैं
अपने ज़ख़्म दिखा दूँ
अपना आवरण उतार दूँ
तब क्या
मेरे अस्तित्व के
कोई मायने रहेंगे?
  
अगर मैं स्वयं ही 
आवरण उतार दूँ तो
मेरा नाम ही खो जायेगा।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में