कैसे कोई गीत सुनाये
आशीष तिवारी निर्मलकितने साथी छूट गए
सब रिश्ते नाते टूट गए
पल-पल मरती आशाएँ
जब अपने ही लगें पराये
कैसे कोई गीत सुनाये?
बचपन बीता अठखेली में
यौवन बीता रँगरेली में
भूले सब वह जो करना था
खोये रहे एक पहेली में
समय चक्र आगे निकला
संग आने की टेर लगाये
कैसे कोई गीत सुनाये?
नित नई आती बाधा में
सफ़र हद से ज़्यादा में
अंतर भी न समझे सके
रुक्मणी और राधा में
रोज़ द्रौपदी लुटती है
कान्हा कितनी चीर बढ़ाए
कैसे कोई गीत सुनाये?
तजे प्राण राजा दशरथ ने
आँसू नहीं हैं कौशल्या में।
जातिवाद के हो-हल्ला में
झगड़ा है गली मुहल्ला में।
इस युग में राम के जूठे बेर
कहाँ किस शबरी ने खाये
कैसे कोई गीत सुनाये?
शून्य हुईं सब अभिलाषाएँ
नर्तन करती मृत्यु निशाएँ
अपने-अपने में यूँ खोए हैं
कौन सुने किसकी आहें
हो यदि मुफ़्लिस की बेटी
उसकी डोली कौन उठाए
कैसे कोई गीत सुनाये?