हमें मोहब्बत सिखा रहे हैं

01-02-2021

हमें मोहब्बत सिखा रहे हैं

आशीष तिवारी निर्मल (अंक: 174, फरवरी प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

पानी में काग़ज़ का घर बना रहे हैं लोग 
सूरज को ही अब रोशनी दिखा रहे हैं लोग
 
हमीं से सीखकर मोहब्बत का ककहरा
आज हमें ही मोहब्बत सिखा रहे हैं लोग
 
है पता जबकि की टाँग की टूटेंगी हड्डियाँ
फिर भी हर बात पर टाँग अड़ा रहे हैं लोग
 
थी माँगी दुआएँ जिनके लिए मैंने कभी
बद्दुआओं से मुझको नवाज़े जा रहे हैं लोग
 
जग हँसाई की चिंता को कर दरकिनार
ख़ून के रिश्ते से ही सींग लड़ा रहे हैं लोग
 
सियासी शैतान हवाओं को बिना समझे ही
मज़हब के नाम पे ख़ून बहा रहे हैं लोग
 
क़लम से क़ायम, दिलों पे बादशाहत अपनी
पर जानबूझ के मेरा दिल दुखा रहे हैं लोग

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

नज़्म
पुस्तक समीक्षा
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता
गीत-नवगीत
यात्रा वृत्तांत
ग़ज़ल
गीतिका
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में