उपवन के फूल

29-04-2012

हम उपवन के फूल मनोहर
सब के मन को भाते।
सब के जीवन में आशा की
किरणें नयी जगाते॥

हिलमिल­हिलमिल महकाते हैं
मिलकर क्यारी ­ क्यारी।
सदा दूसरों के सुख दें,
यह चाहत रही हमारी॥

काँटों से घिरने पर भी,
सीखा हमने मुस्काना।
सारे भेद मिटाकर सीखा
सब पर नेह लुटाना॥

तुम भी जीवन जियो फूल सा,
सब को गले लगाओ।
प्रेम ­गंध से इस दुनियाँ का
हर कोना महकाओ॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

दोहे
किशोर साहित्य कविता
बाल साहित्य कविता
कविता
किशोर साहित्य कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में