शहीद की राधा

01-03-2020

शहीद की राधा

अनीता श्रीवास्तव (अंक: 151, मार्च प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

रंग तिरंगे से लिया है
मैंने श्रृंगार का
गवाह आज भी तू है
हमारे प्यार का।
ये सोचती हूँ 
सोच कर ख़ुश होती हूँ
कि मेरे फेफड़ों में जो आती है
कभी तुम्हारे भी
प्राणों को उसने छुआ होगा
वही प्राण वायु मेरा शृंगार है।


कम्पन तुम्हारे हृदय के
हैं ध्वनियों में
जिन्हें मैं नीरवता में सुन लेती हूँ
वही स्पंदन मेरा शृंगार है
तुम्हारे जूते कपड़े जुराबें
जिनमें महक है तुम्हारी
हाँ बस यही कहना है
कि पहनती हूँ आज भी
जैसे कि तुम्हें पहना है
तुम्हारी बसाहट में रह कर
तुम्हे रोम रोम में भरकर
जीती हूँ अपने लिए
ये नितांत निजिता ही 
मेरा गहना है।


रंग बरसता है
केसरिया और हरा
मुझ सफेद पर 
जब जब लहराता है
तिरंगा आसमानी
ऊँचाइयाँ बेध कर।


दया कृपा सम्मान
दहन कर दिए हैं
होलिका में
मुझे मेरा संघर्ष प्यारा है
मुझे ये सम्मान काफ़ी लगता है
कि मेरा कृष्ण सिर्फ़ मेरा नहीं
पूरे बरसाने का प्यारा है
आज मैं इन्ही स्मृतियों का गुलाल
मलूँगी अपने मुख पर
अपने हाथों में उसके हाथ मान
होली के रंग मुबारक
नमन भारत 
नमन तिरंगे
नमन शहादत।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कहानी
कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
नज़्म
किशोर साहित्य कविता
किशोर साहित्य कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में