स्पर्श (डॉ. कविता भट्ट)
डॉ. कविता भट्टविरहन के विरह-सा
दूषित-व्यथित पर्यावरण
चाहता है स्पर्श-
प्रेमी के समान
प्रेम में शर्त नहीं होती
यह तो देता है- जीवन
जैसे वृक्ष देते छाँव-हवा
नदी गाती है प्रवाह के सुर में
प्यास बुझाने वाले गीत
बिन किसी अनुबंध ही।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
 - 
              
- अथाह प्रेम
 - आँखें
 - आँसू पीना ही पड़ता है
 - आख़िरी बुज़ुर्ग
 - उगने की प्रतीक्षा
 - उन पाप के नोटों का क्या होगा?
 - कामनाएँ
 - किसी दिन तो
 - जीवन (डॉ. कविता भट्ट)
 - तुम आए
 - तुम क्या जानो?
 - तुम्हारा स्पर्श
 - तू शंकर मेरा
 - दीपक है मेरा प्यार
 - पत्थर होती अहल्या
 - पीड़ा (डॉ. कविता भट्ट)
 - प्रणय-निवेदन
 - फैलाओ अपनी बाँहें
 - बूढ़ा पहाड़ी घर
 - मन्दिर के दिये -सा
 - माँ
 - मिलन में भी
 - मृगतृष्णा
 - यदि तुम रहो प्रिय! साथ में
 - वह अब भी ढो रही है
 - वो धोती–पगड़ी वाला
 - स्पर्श (डॉ. कविता भट्ट)
 - हे प्रिय!
 - हे प्रिय!
 - ज़िंदगी
 
 - दोहे
 - विडियो
 - 
              
 - ऑडियो
 -