माँ
डॉ. कविता भट्टमाँ जब मैं तेरे पेट में पल रही थी
मेरे जन्म लेने की ख़ुशी का रास्ता देखती
तेरी आँखों की प्रतीक्षा और गति
उस उमंग और उत्साह को
यदि लिख पाती
तो शायद मैं लेखिका बन जाती
पहाड़ के दुरूह
चढ़ाई-उतराई वाले रास्तों पर
घास-लकड़ी-पानी और तमाम बोझ के साथ
ढोती रही तू मुझे अपने गर्भ में
तेरे पैरों में उस समय जो छाले पड़े
उस दर्द को यदि शब्दों में पिरो लेती
तो शायद मैं लेखिका बन जाती
तेज़ धूप-बारिश-आँधी में भी
तू पहाड़ी सीढ़ीदार खेतों में
दिन-दिन भर झुककर
धान की रोपाई करती थी
पहाड़ी रास्तों पर चढ़ाई-उतराई को
नापती तेरी आँखों का दर्द और
उनसे टपकते आँसुओं का हिसाब
यदि मैं काग़ज़ पर उकेर पाती
तो शायद मैं लेखिका बन जाती
तेरी ज़िंदगी सूखती रही
मगर तू हँसती रही
तेरे चेहरे की एक-एक झुर्री पर
एक-एक किताब अगर मैं लिख पाती
तो शायद मैं लेखिका बन जाती
आज मैं हवाई जहाज़ से उड़कर
करती रहती हूँ देश-विदेश की यात्रा
मेरी पास है सारी सुख-सुविधा
गहने-कपड़े सब कुछ है मेरे पास
मगर तेरे बदन पर नहीं था
बदलने को फटा-पुराना कपड़ा
थी तो केवल मेहनत और आस
मैं जो भी हूँ तेरे उस संघर्ष से ही हूँ
उस मेहनत और आस का हिसाब
काश! मैं लिख पाती
तो शायद मैं लेखिका बन जाती ...
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अथाह प्रेम
- आँखें
- आँसू पीना ही पड़ता है
- आख़िरी बुज़ुर्ग
- उगने की प्रतीक्षा
- उन पाप के नोटों का क्या होगा?
- कामनाएँ
- किसी दिन तो
- जीवन (डॉ. कविता भट्ट)
- तुम आए
- तुम क्या जानो?
- तुम्हारा स्पर्श
- तू शंकर मेरा
- दीपक है मेरा प्यार
- पत्थर होती अहल्या
- पीड़ा (डॉ. कविता भट्ट)
- प्रणय-निवेदन
- फैलाओ अपनी बाँहें
- बूढ़ा पहाड़ी घर
- मन्दिर के दिये -सा
- माँ
- मिलन में भी
- मृगतृष्णा
- यदि तुम रहो प्रिय! साथ में
- वह अब भी ढो रही है
- वो धोती–पगड़ी वाला
- स्पर्श (डॉ. कविता भट्ट)
- हे प्रिय!
- हे प्रिय!
- ज़िंदगी
- दोहे
- विडियो
-
- ऑडियो
-