अभिमान न कर 

01-06-2025

अभिमान न कर 

सुनील कुमार मिश्रा ‘मासूम’ (अंक: 278, जून प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

वक़्त है तेरा तो परोपकार कर
रख स्वाभिमान, अभिमान न कर
अभिमान में सच्चे से रार न कर
है जंग तो रामायण को याद कर
जाग रावण चरित्र पर मनन कर
ग़लती है तो दिल से स्वीकार कर
मान ‘मासूम‘ का ये सुकाज कर
सच्चा बन अपना कल्याण कर

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें