आम आदमी कई सवाल?
सुनील कुमार मिश्रा ‘मासूम’
क्यूँ उठा रहा है कष्ट?
गुहार लगाई है जिनसे,
निकल रहे वो भ्रष्ट।
क्यूँ दे रहा भगवान को गाली?
नहीं सुनी जा रही उसकी,
नहीं देखते हालत-माली।
क्यूँ टूट रही उसकी आस?
राम-राज्य बीते जग की बात
उसको हो गया विश्वास।
क्यूँ सह रहा है मार?
अपराधी तो बच निकल रहे,
निज चरित्र पर हो रहा प्रहार।
कब हो उसका बेड़ा-पार?
आए राम-सा 'भूपाल' जिससे
सुधरे सिस्टम का व्यवहार॥