भैंस गुमी, भई भैंस गुमी। काली वाली भैंस गुमी। गए ढूँढ़ने कोलकाता, दिल्ली को भी छाना ख़ूब। नहीं मिली जब ढूँढ़े से, सोचा गई नदी में डूब। कानाफूसी में पाया, गई है भैंस अखाड़े में। तुरत ढूँढने निकले तो, भैंस मिली छिंदवाड़े में।